स्मार्टफोन लवर्स के लिए है बड़ी खुशखबरी, जल्द ही लांच होने वाले हैं धासुं लेटेस्ट मोबाइल फोन

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming Smartphone 2024: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ में स्मार्टफोन की ट्रेंड बदलने वाले हैं आने वाले 2024 में मोबाइल की दुनिया में स्मार्टफोन की एंट्री धमाकेदार होने वाली है, कहीं एक और कैमरा क्वॉलिटी को Enhance किया जायेगा वहीं दुसरी और डिस्पले और बैट्री में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो उनके फिचर्स पर गौर करना लाज़मी है।

upcoming new mobile launch 2024

आने वाले साल में लांच होने वाले कुछ नए स्मार्टफोन की जानकारी नीचे दी गई है:

Redmi note 13 Pro Plus: Accelerometer, gyro, proximity और compass सेंसर के साथ, 5g सपोर्ट के साथ मार्केट में उतरने वाले इस फ़ोन में octa–core (2×2.5 GHz cortex – A78 and 6×2.0 GHz cortex – A55) प्रोसेसर है। 6.67 इंच डिस्प्ले, 5000 MAh बैट्री और 8gb RAM के साथ यह 108MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा एक्सेस देता है।

यह ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड V12 और फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध करवाएगा जिसका फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल का होगा। यह आपको mysterious black, forest green, timless purple कलर में अवेलेबल रहेगा।

Samsung galaxy S24 Series: सूत्रों की माने तो सैमसंग गैलेक्सी और उसकी सीरीज जैसे की गैलेक्सी s24 गैलेक्सी s24 प्लस और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में आई फीचर्स का समूह जोड़ा जाएगा जो की स्मार्टफोन को गूगल पिक्सल 8 के साथ जोड़ देगा, इसके अलावा यह AI फीचर कॉल के समय 14 भाषाओं में अनुवाद करने की सुविधा प्रदान करेगा। इसकी बार में विस्तृत जानकारी यहाँ दी गई है.

अपने AI फीचर्स से धमाल मचा रहे SAMSUNG S24 SERIES के स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में

OnePlus 12: 5400mah बैट्री,100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ अवैलेबल होने वाला OnePlus 12 6.82 इंच BOE X1 OLED स्क्रीन,2k रेजोल्यूशन और android 14 बेस्ड colorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम्स के साथ मार्केट में धमाल मचाएगा। इसमें 50MP primary, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा एक्सेस मिलेगा।

iPhone 16 और iPhone 16 Pro Max दोनो में टेट्राप्रिज्म झूम लेंस मिल सकते हैं, दो 5x optical zoom पिक्चर्स क्लिक करेगा, वहीं सूत्रों की माने तो एप्पल फोंस नेक्स्ट जेनरेशन के प्रो मॉडल में 5G नेटवर्क को लांच कर सकता है।
Iphone 16 में A17 pro chipset और 8gb RAM जोड़ेगी इसके अलावा कंपनी कई अन्य फीचर्स जैसे की बड़ी डिस्प्ले, सॉलिड स्टेट बटन ,अपग्रेड wifi आधी जोड़ सकती है।

Pixel 8a: टिप्स्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन में डुअल रियर कैमरा का सेटअप हो सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। इसकी लंबाई 153.44mm चौड़ाई 72.74mm और मोटाई 8.94mm मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल के आगामी ए सीरीज स्मार्टफोन में सेंटर पंच फुल नोच डिस्पले होने की संभावना है।

Microsoft surface duo 3: मोबाइल फोन को लेकर अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं किया गया है लेकिन अफवाह से पता चलता है कि नया पेटेंट सरफेस डुओ 3 है। यह माइक्रोसॉफ्ट का फोल्डेबल फोन होने वाला है जो की दिखने में बिल्कुल honor magic vs की तरह हो सकता है और यह स्मार्टफोन 180 डिग्री रोटेशन को सपोर्ट करेगा, इसके अलावा अधिक जानकारी और स्पेसिफिकेशन हम आपको इसके लांच होने के बाद बता पाएंगे।

ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन आइकॉन पर प्रेस करें और डेली अपडेट्स रिसीव करें।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेल्लो! मेरा नाम निष्ठा शर्मा है और लोक संकल्प न्यूज़ में मेरा योगदान ऑटोमोबाइल और मोबाइल से सम्बन्धित जानकारी शेयर करना है. यदि आपको मेरा कार्य पसंद आता है तो Loksankalp News पर बनें रहे! धन्यवाद.