भारत में कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा Smart phone बेचती है? लिस्ट देखे

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में हर वर्ष बहुत सी स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोंस लॉन्च करती जा रही है ऐसे में भारत में बिकने वाले सबसे ज्यादा स्मार्टफोन किस कंपनी के हैं यह सवाल आपके मन में भी होगा और कौन सी ऐसी कंपनियां है जिसकी सेलिंग में लगातार वृद्धि हो रही है.

आज के इस लेख में हम जानेंगे पर उससे पहले आप किस कंपनी का स्मार्टफोन उसे कर रहे हैं हमें कमेंट सेक्शन में नीचे लिखकर जरूर बताइएगा और उसे पर आप जो भी प्रतिक्रिया देना चाहते हैं वह आप दे सकते हैं। सबसे पुर्व हम आपको बता दे की पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा अगर किसी कंपनी ने अपनी सेल्स में की है तो वह one plus है।

वनप्लस भारत के स्मार्टफोन बाजार में दूसरी तिमाही में 68 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है। पिछले कुछ समय से one plus की सेलिंग में निखार आ गया है इसके साथ ही में मुकाबला कर रही कंपनिया vivo, apple, oppo, xiomi, realme आदि है।

अब आप यहां सोच रहे होंगे कि इसमें तो हमने दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग का तो नाम ही नही लिया। तो आपको बता दें कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन सैमसंग के ही है 2023 में तो यह कंपनी भारत की टॉप सेलिंग स्मार्टफोन कंपनी बन चुकी है वही 2024 में भी आने वाले सैमसंग के नए स्मार्टफोन धूम मचा सकते हैं जिससे कि एक बार फिर से सैमसंग भारत की टॉप सेलिंग स्माटफोन कंपनी बन सकेगी।

Samsung को टक्कर दे रहा है apple

स्मार्टफोन मार्केट की दो सबसे बड़ी टेक कंपनियां हैं ऐप्पल और सैमसंग। 2023 की दूसरी तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में Apple और Samsung के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वही आने वाले वर्ष 2024 में भी उनकी टक्कर अच्छी खासी देखने को मिलेगी।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में ऐप्पल ने अपना दबदबा कायम रखा है और टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में भी सबसे ज्यादा डिवाइस ऐप्पल के हैं। इससे ऐसा हमे जरूर लगता है की samsung को बराबर की टक्कर मिल रही है apple से और आगे भी मिलेगी।

(Global Handset Model Sales Report) का क्या है कहना

global hadset model sales report के आधार पर 2023 वर्ष में स्मार्टफोन की बिक्री में 9 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है पर उसके बावजूद इन दो कंपनियों के कुछ स्मार्टफोन में ग्राहकों को खूब लुभाया है और भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी सैमसंग के कुछ लाजवाब स्मार्टफोंस 2024 में लॉन्च किए जाएंगे वहीं साथी में apple भी अपने नए स्मार्टफोंस को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं जो की सैमसंग स्मार्टफोन को जोरदार टक्कर दे सकता है

Best smartphone Selling Company In India list
Best smartphone Selling Company In India list

2024 में आने वाले इन दो कंपनियों के स्मार्टफोंस

सैमसंग 2024 में इन धमाकेदार स्मार्टफोंस की करने वाला है लॉन्चिंग, सबसे पहले जनवरी 2024 में samsung S24 को लॉन्च करेगा और एक बार फिर से अपने ग्राहकों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा उसके साथ ही एप्पल अपने नए iphone 16 को लॉन्च करने के लिए तैयार बैठा हुआ है इन दोनों को टक्कर देने के लिए OnePlus भी अपनी 12 सीरीज को जनवरी 2024 में लॉन्च करेगा।

पिछले एक साल में OnePlus के स्मार्टफोंस की भी बढ़ी सेल्स

Samsung, apple को छोड़कर अगर बात करे तो oneplus इनको पछाड़ सकता है क्युकी पिछले एक वर्ष में अगर किसी स्मार्टफोन की सेल्स सबसे ज्यादा बड़ी है तो वह वनप्लस ही है OnePlus Open साल 2023 में 1 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस सेगमेंट में अपने Open Sale Day ‘amazon.in’ पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनकर उभरा है और इस वर्ष इसकी सेल्स में भी काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है और कुछ इन्हीं कर्ण की वजह से यह इन दो बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रहा है वही आने वाली OnePlus 12 series और ज्यादा धमाकेदार मानी जा रही है। ऐसे में बाकी कंपनियों को बारा बार की टक्कर मिलने वाली है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.