iPhone News: आईफ़ोन के लिए अब किड़नी बेचने की जरूरत नहीं, हुए इतने सस्ते

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPhone News: उन सभी लोगो के लिए खुशखबरी है जो iphone खरीदना चाहते हैं लेकीन, बजट कम होने से खरीद नहीं पा रहें।

सूत्रों के अनुसार Apple कंपनी के iphone के मूल्यों में कमी की खबरे सामने आ रही है, जिससे यह बाजार में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस कदम के साथ, कस्टमर्स को हाई क्वॉलिटी वाले स्मार्टफ़ोन्स का आनंद लेने का एक नया अवसर मिला है।

नई प्राइस के साथ, आईफ़ोन एवरेज कस्टम के लिए भी अवैलेबल हो रहा है, जिस से बाजार में उत्साह बढ़ रहा है। लेकीन ये ख़बर की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है, सवाल अभी भी यही बन रहा है की क्या iphone सस्ता होगा? अगर हां, तो कितना? इन सवालों के जवाब जान ने के लिए, आइए जानते है iphone के बारे में डीटेल्स।

आखिर iphone बनता कहा है?

Apple iPhones का सप्लाई और उनकी मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस वैसे तो अलग –अलग स्थानों पर होती है, लेकिन प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेंटर में से कुछ निम्नलिखित हैं:

  • चीन: अधिकांश iPhone चीन में बनते हैं और यहाँ के निर्माण केंद्रों में इनके असेम्बली और कंस्ट्रक्शन का काम होता है.
  • भारत: अब अधिक मात्र में iPhone के मॉडल्स को भारत में भी निर्मित किया जाता है, और यहाँ के कुछ मैन्युफैक्चरिंग सेंटर में उनका असेम्बली कार्य होता है.
  • दूसरे देश: विशेष मॉडल्स और किसी-किसी भागों का निर्माण अन्य देशों में भी हो सकता है, जैसे की इसके अधिकतर पार्ट्स सैमसंग मोबाइल मेकिंग कंपनी और साउथ कोरिया से आते हैं।

क्या iphone को ले कर आ रही ख़बर सही है?

आपको बता दे की iphone के सस्ते होने को ले कर आ रही ख़बर बिल्कुल भी सही नही है। असल में बात ये है की apple iphone बनाने का कुछ काम भारत में होता है, इसलिए कम्पनी ने जो iphone 7 महीने में बनता उसे 2 महीने में बनाने का कार्य भारत को सौंपा था, लेकीन हकीकत में इतनी जल्दी iphone बनाना पॉसिबल नहीं है, इतना ही नहीं भारत में iphone का उत्पादन केवल 85% कस्टमर्स की ही आपूर्ति कर सकता है, ऐसे में iphone को सस्ता कर के apple अपना ही नुक़सान नहीं करवाना चाहेगी।

Iphone
Iphone

तो इस से ये बात तो साफ हो जाती है की अगर आपको iphone खरीदना है तो आपको अपनी किडनी बेचने के लिए तैयार रहना होगा, साफ शब्दों में कहें तो आपको iphone खरीदने इतने पैसे या तो इकट्ठा करने होंगे, या फ़िर लोन और EMI जैसे ऑप्शंस को चुन ना पड़ेगा।

IPhone सस्ता नहीं होगा, लेकिन उपयोगकर्ताओं की उम्मीदें बढ़ गई है


Apple कंपनी ने अपने iphone के मूल्यों में किसी भी कड़ी कमी की घोषणा नहीं की है, लेकिन उपभोक्ताओं की आशाएँ बढ़ गई हैं। इसके बावजूद, आईफ़ोन अपनी हाई क्वालिटी और न्यू टेकोनोलॉजिकल एडवांसमेंट के साथ आता है, जो कस्टमर्स को एक शानदार अनुभव देने के लिए तैयार है। आईफ़ोन की इस हाई परफार्मेंस के साथ जुड़े रहने के लिए कस्टमर उत्सुक हैं।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेल्लो! मेरा नाम निष्ठा शर्मा है और लोक संकल्प न्यूज़ में मेरा योगदान ऑटोमोबाइल और मोबाइल से सम्बन्धित जानकारी शेयर करना है. यदि आपको मेरा कार्य पसंद आता है तो Loksankalp News पर बनें रहे! धन्यवाद.