Gaming Smartphone यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रिपब्लिक डे सेल में मिल रहा है ASUS ROG Gaming SmartPhone पर भारी भरकम डिस्काउंट। अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन हैं और गेमिंग स्माटफोन की तलाश कर रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपको गेमिंग स्माटफोन और उसपर मिलने वाली छुट के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। ASUS ROG Ally गेमिंग स्मार्टफोन में आपको 10,000 तक की छुट इस गणतंत्र दिवस सेल में मिल रही है।
ताइवान की टेक कंपनी ने इस गेमिंग स्माटफोन को पिछले वर्ष लॉन्च किया था। पोर्टेबल गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए Windows OS इसमें आपको दिया है। इसमें AAA गेम टाइटल्स खेले जा सकेंगे। साथ ही इसके आपको इसमें बेहतर गेमिंग कंट्रोल और दो पॉवरफुल स्पीकर्स भी दिए जाते है। जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। तो आइए जानते है, ASUS गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में क्या खास फीचर्स और डिस्काउंट ऑफर आपको इस republic day sale मिल रहे है।
ASUS ROG ALLY फीचर्स
इस गेमिंग कंसोल में आपको मिलती है 7 इंच की डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसमें आपको एलसीडी डिस्पले मिलता है जो 16:9 के अनुपाद में है। सुरक्षा के लिए आज से इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट भी दिया गया है। ASUS ROG ALLY में 40WHr की पावरफुल बैकअप वाली बैटरी दी गई है जिसके साथ 65W का चार्जर भी दिया जाता है। बात करे कनेक्टीविटी की तो, वाई फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएचएस-II एसडी कार्ड रीडर, टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स इसमें आपको मिलते है।
ASUS ROG ALLY में हाई रहे ऑडियो क्वालिटी के साथ कैमरा फंक्शनिंग भी काफी कमाल की मिल जाती है। FULL HD रेजोल्यूशन में आप वीडियो, फोटोज का आनंद ले सकते है। तो अब बात करते हैं, इसकी कीमत और इस पर मिलने वाली छूट के बारे में।
- इंतजार हुआ खत्म, iPhone की वाट लगाने Samsung ने लॉन्च किया अपना धाकड़ स्मार्टफ़ोन Galaxy S24 Ultra
- Infinix ने मचाया भौकाल, 6000 में लॉन्च कर दिया iPhone की दिखने वाली dynamic island वाला स्मार्टफ़ोन
- Toyota Fortuner 2024 अपने धाकड़ लुक से कहर बनकर Mahindra Scorpio की चटनी बनाने आ रही
- Toyota FOrtuner की हवा टाईट करने आ गई है महिंद्रा की यह बाहुबली SUV गाड़ी, कीमत बस इतनी
- 90Kmpl का जबरदस्त माईलेज देने वाली TVS की धाकड़ बाइक पर मिल रहा धमाका डिस्काउंट, जल्दी करें
- Amazon Republic Day Sale पर Lava कंपनी ने स्मार्टफोन को कर दिया सस्ता, मिल रहे कोडियों के भाव
कीमत और छुट
ASUS ROG ALLY गेमिंग कंसोल को पिछले वर्ष भारत में ₹69,000 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फ्लिप्कार्ट और अमेजॉन शोपिंग वेबसाइट पर रिपब्लिक डे सेल में ₹10,000 की सीधी छूट इसमें दी जा रही है। फ्लिपकार्ट पर, ROG Ally Z1 एक्सट्रीम ऑक्टा-कोर वेरिएंट की कीमत ₹59,990 रुपये और Z1 हेक्सा-कोर वेरिएंट की कीमत ₹52,999 डिस्काउंट के बाद हो चुकी है।
कीमत में कमी होने के कारण यह स्मार्टफोन काफी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करने वाला है इस रिपब्लिक डे सेल में, अगर आप भी गेमिंग के दीवाने हैं तो यह स्मार्टफोन इस बजट रेंज में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। Asus अपने गेमिंग स्माटफोन की वजह से ही भारतीय बाजार में अभी तक चल रहा है। तो अगर आप गेमिंग स्माटफोन लेने का सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।