तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपडेट
भारतीय टेलीविजन में देखे जाने वाला सबसे चर्चित शो है यह शो पिछले 16 सालों से लोगों को इंटरटेनमेंट करता हुआ आ रहा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अभिनेत्री दिशा वकानी उर्फ “दया भाभी” ने शो छोड़े हुए 6 साल हो चुके हैं।
ऐसे में Tmkoc के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आसित कुमार मोदी का हाल ही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री दिशा वकानी उर्फ दया भाभी के शो में वापस आने की बात वह कहते हुए दिख रहे हैं वही फैंस भी दया भाभी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसे में क्या दया भाभी 2024 में शो को ज्वाइन कर सकती है या नहीं इस पर उनकी क्या राय है हम आगे इस लेख में विस्तार पूर्वक आपको बताते हैं।
Tarak Mehta ka ulta chasma एक ऐसा शो है जिसके एक एपिसोड के लिए फैंस को बेहद ही इंतजार रहता है, Tmkoc के सभी किरदार अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं वह फिर जेठालाल हो या पोपटलाल, आत्माराम भिड़े,बापूजी आदि सभी अपना किरदार अच्छे से निभा रहे हैं।
जिसकी वजह से अभी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैन बेस में ज्यादा कमी नहीं देखी गई है हालांकि बीते 6 सालों से फैंस एक किरदार को काफी मिस कर रहे हैं. जी हां यह किरदार कोई और नहीं बल्कि दया बहन है जीने फैंस आज भी बहुत ज्यादा मिस करते हैं और उनके वापस लौट के इंतजार में बैठे हैं।
कब तक लोट सकती है दिशा वकानी ”तारक महता का उल्टा चश्मा” शो में
दया बेन की शो में लौट की बातें कई बार की जाती है पर अभी तक दिशा वकानी उर्फ दया बेन अभी तक शो में वापस नहीं लौटी है 2023 की दीपावली पर दया बेन के लौटने की चर्चा थी।
शो में भी कुछ इसी प्रकार का वातावरण बनाया गया था कि दया बहन तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 2023 की दीपावली से वापस ज्वाइन कर रही है पर ऐसा कुछ हमें देखने को नहीं मिला ऐसे में उसके बाद शो के डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर आसित कुमार मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल होना शुरू हो गया जिसमें उन्होंने यह कहा है की दिशा वकानी उर्फ दया बहन 2024 मैं जल्द ही अपना किरदार निभाते हुए देख सकती हैं।
दया भाभी के शो में आने की तस्वीर हुई थी वायरल
उपर जो आप तस्वीर देख रहे हैं यह कुछ दिन पहले की ही है 6 साल से दूर “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की सबसे पसंदीद किरदार दया भाभी कुछ ही दिनों पहले सेट पर पहुंची थी इसके बाद आसित कुमार मोदी का वह वीडियो जिसमें वह दया भाभी के आने की बात कह रहे थे वह वायरल हुआ ऐसे में इससे यह जरूर साबित हो सकता है कि दया भाभी 2024 के शुरुआती दिनों में की शो को वापस ज्वाइन कर सकती है आपकी इस पर क्या राय है इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कमेंट कर कर जरूर लिखिएगा।
इसी प्रकार का आकर्षक कंटेंट पढ़ने के लिए हमे फॉलो जरूर करे साथ ही में इस पोस्ट को अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे।