HUAWEI Mate Xs 2 folding स्मार्टफोन अपने गजब लुक और फीचर्स से लोगो को कर रहा दीवाना, कीमत देखें

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HUAWEI ने हाल ही में Mate Xs 2 Folding स्माटफोन को चीन में लॉन्च किया गया है और इसी के साथ अब Mate Xs 2 Folding स्मार्टफोन पूरी ग्लोबल मार्केट में लांच किया गया है और इसी के साथ भारतीय बाजारों में भी लॉन्च किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हुआ है Mate Xs 2 Folding इस स्मार्टफोन का लुक काफी आकर्षित करने वाला है और इससे लोग भी काफी आकर्षित हो जाते हैं। जिससे कि, लोगों का यह फोन खरीदने में मन होता है। इसी कारण लोग काफी इस फोन को लेकर दीवाने हो रहे हैं।

इसके अलावा आपको बता दे कि, इस फोन में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ काफी पावरफुल बैटरी भी दी गई है। अगर आपको भी Mate Xs 2 Folding स्मार्टफोन से जुड़ी हुई अधिक जानकारी चाहिए तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से बताई गई है।

Mate Xs 2 Folding Specifications

FeatureSpecification
Display7.8-inch foldable OLED display, 120Hz refresh rate
Dimensions (unfolded)Ultra-thin section: 5.4mm, Weight: 255 grams
ProcessorSnapdragon 888 4G SoC
RAM8GB
Internal Storage512GB
Battery4600mAh, 66W charging support
Charging TimeClaimed 90% in 30 minutes
Camera SetupTriple Rear Cameras: 50MP primary, 13MP ultra-wide with optical image stabilization, 8MP telephoto
Front Camera10MP for selfies and video calling
Variants and Prices– 8GB RAM + 128GB Storage: ₹1,15,850
– 8GB RAM + 512GB Storage: ₹1,33,200

क्या है खास Mate Xs 2 Folding में

सबसे पहले आपको बता दे कि, इसमें आपको 7.8 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जब आप Mate Xs 2 Folding स्माटफोन को अनफोल्ड करते हैं तब या स्मार्टफोन सबसे पतला हिस्सा केवल 5.4 मिमी मोटा होता है और इसका कुल वजन मात्र 255 ग्राम है।

कंपनी ने इसमें आपको Snapdragon 888 4G SoC प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ आपको इसमें 8GB रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में आपको 4600mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो 66W चार्जिग को सपोर्ट करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी यह दावा कर रही है यह स्मार्टफोन मात्र 30 मिनट में 90% तक चार्ज कर सकता है।

कैमरा

कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और वही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का कैमरा भी दिया गया है और साथ ही साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इतनी है कीमत

जानकारी के मुताबिक आपको बताते कि, अगर आप 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का स्मार्टफोन लेते हैं तो आपको यह फोन 1,15,850 लाख रूपये में मिलेगा और वही 8GB रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट का स्मार्टफोन लेते हैं तो आपको तकरीबन 1,33,200 लाख रूपये में मिलेगा।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.