ऐसा Gaming फ़ोन नही देखा होगा, कितना भी चलाओ नहीं होगा गर्म, लगा है पंखा

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, नुबिया ने Red Magic 7S Pro और Red Magic 7S Pro plus स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए हैं और इसके साथ अब इस कंपनी ने Nubia Red Magic 7S Pro को वैश्विक और भारतीय बाजारों में भी लॉन्च कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नुबिया कंपनी Nubia Red Magic 7S Pro में थोड़ी अलग स्पेसिफिकेशन पैक करती है। इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में काफी जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं। जिससे कि, यह स्मार्टफोन और भी पावरफुल बन सके। इसके अलावा आपको वर्टिकल पोजिशन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप भी दिया गया है।

Nubia Red Magic 7S Pro स्मार्टफोन में लेफ्ट साइड वॉल्यूम रोकर और पावर बटन के साथ एक बॉक्सिंग डिजाइन भी मिलता है। अगर आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी हुई अधिक जानकारी चाहिए, तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है।

Nubia Red Magic 7S Pro Specifications

FeatureSpecification
Display6.8-inch AMOLED, 2480 x 1116 resolution, 120Hz refresh rate, 1300 nits brightness
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
RAMUp to 16GB
Internal StorageUp to 512GB
Cooling SystemICE 12.0 cooling system
Battery5000mAh, 65W fast charging support
AudioDual speakers, 3 microphones, X-axis linear motor
BiometricsFingerprint scanner (works as a heart rate monitor)
ConnectivityBluetooth 5.3, Wi-Fi 7, USB Type-C port, 3.5mm audio jack
Camera– Primary: 50MP
– Ultra-wide: 8MP
– Micro: 2MP
Front Camera16MP for selfies and video calling
Pricing– 12GB RAM + 256GB: Approximately ₹60,000
– 16GB RAM + 512GB: Up to ₹71,000

क्या है खास Red Magic 7S Pro में

आपको Red Magic 7S Pro में 6.8 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है जिसकी रेजोल्यूशन 2480 * 1116 है। इसके अलावा बता दे की यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसी के साथ इस डिसप्ले में 1,300 पिक ब्राइटनेस दी गई है

इसके अलावा Nubia Red Magic 7S Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ आपको 16GB तक रैम और 512gb तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ आपको ICE 12.0 कूलिंग सिस्टम से लैस है। Red Magic 7S Pro स्माटफोन में आपको 5000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है और यह बैटरी 65 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फीचर्स और कनेक्टिविटी

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डुएल स्पीकर, 3 माइक और एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर दी गई है। इसके अलावा आपको इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो हार्ट रेट मॉनिटर के रूप में काम करता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको इसमें ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 7, एक यूएसबीसी पोर्ट और एक 3.5 मिमी जैक दिया गया है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इतनी है कीमत

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की Red Magic 7S Pro 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग ₹60000 हो सकती है। वहीं, 16GB रैम और 512gb वेरिएंट की कीमत 71000 तक हो सकती है।

टेक्नोलोजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.