बाप रे! सिर्फ 6 लाख 50 हजार में यह SUV है छोटा पैकेज बड़ा धमाका, मिल रहे धुँआधार फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप कॉम्पैक्ट SUV लेने का सोच रहे हैं और बजट कम है। मध्यम वर्ग के लिए सबसे बेस्ट कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite लॉन्च की है। भारतीय बाजारों में कॉन्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए भारतीय कार निर्माता कंपनियों में इसकी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा दी है। हाल ही में लॉन्च हुई Nissan की Magnite आपको देने वाली है कम बजट में बहुत अच्छे फीचर्स।

तो आईए जानते हैं इस ऐसी हुई के फीचर्स और कीमतों के बारे में, भारत में Nissan Magnite के नए मॉडल को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया गया है।

अगर आपका बजट कम है और आप एसयूवी लेने का सोच रहे हैं तो, मात्र ₹50,000 के डाउन पेमेंट पर आप Nissan Magnite Base Model 2024 को अपने घर ला सकते है। भारत में मौजूदा कम कीमत की एसयूवी मैसे यह कॉम्पैक्ट एसयूवी आपके लिए काफी बेहतर साबित होगी। तो आइए इसके बारे में पूरी डिटेल्स जान लेते है।

Nisaan Magnite फीचर्स

Nissan Magnite के बेस मॉडल में आपको मिलने वाला है, 999cc का इंजन जो 6250 आरपीएम पर 71.02 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दे कि, इसमें आपको मिलने वाले हैं 5 स्पीड गियर। वही यह कम कीमत में अच्छा माइलेज देने वाली गाड़ी भी है।

इसके माइलेज की अगर बात करे तो, 18kmpl का माइलेज देती है यह Nissan Magnite XE. इसके बाकी फिचर्स को जानकारी टेबल में दी गई है।

Specification Value
ARAI Mileage 18.75 km
Fuel TypePetrol
Engine Displacement (cc)999
No. of Cylinders 3
Max Power (bhp@rpm)71.02 bhp@6250rpm
Max Torque (Nm@rpm)96 Nm@3500rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeManual
Boot Space (Litres)336
Fuel Tank Capacity (Litres)40
Body TypeSUV
Ground Clearance Unladen (mm)205
Service Cost (Avg. of 5 years) Rs. 3,137

लुक और डिजाइन

Nissan Magnite XE के लुक की बात करे तो इसके एक्सटीरियर को काफी प्यारा लुक दिया है। वेगनार की प्राइस में काफी बेहतरीन फीचर्स और लुक डिजाइन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी आपको मिल जाती है, इस Nissan Magnite सेगमेंट में, इसके व्हील्स को इतना डिजाइन नहीं किया गया है। सादा सिंपल व्हील आपको इस बेस मॉडल का देखने को मिलेगा आप इसमें मोडिफिकेशन करवा सकते हैं, इसके बाद यह काफी बेहतर हो जाएगा।

ग्लॉसी ग्रे रूफ इसमें मिलेगा और नॉर्मल एंटीना इसमें दिया गया है। चारो ओर इसमें आपको ब्लैक ग्लेडिंग मिल जाएगी जो इसको काफी अच्छा लुक दे रही है। बैक एक्टीरियर में आपको वॉशर भी इसमें मिल जाता है। Led लैंप्स की डिजाइन काफी अच्छी इसमें दी गई है। ओवरऑल अगर बात की जाए तो, कम बजट में बेहतरीन फीचर माइलेज के साथ मिलने वाली यह गाड़ी एक बहुत अच्छा विकल्प है।

कीमत और फाइनेंस प्लान

Nissan Magnite XE इस एसयूवी का बेस मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 6,72,053 रुपये हो जाती है। अगर आप फाइनेंस प्लान कर रहे हैं तो आपको मात्र ₹50,000 की डाउन पेमेंट पर यह गाड़ी मिल जाएगी अगर आपका सिबिल स्कोर ठीक-ठाक है तो, बैंक इस कार पर 9.88 प्रतिशत वार्षिक दर से ₹6,72,053 का लोन जारी कर देगी।

Nissan Magnite XE को आप इस प्रकार से कम बजट में खरीद सकते है। यह बेस मॉडल वेगनर के बेस मॉडल को अच्छी टक्कर दे रहा है। कम कीमत में बहुत अच्छे फीचर्स आपको इस गाड़ी में मिल जाते है। सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार बेस्ट है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.