₹6000 रूपये में तहलका मचाने आ गया है Infinix Smart 8 5G स्मार्टफोन, डाले गए iphone के फीचर

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

INFINIX स्मार्टफोन कंपनी अपनी स्मार्ट सीरीज में एक और सस्ते बजट रेंज में नया स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। Infinix Smart 8 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 13, जनवरी 2024 को बाजार में उतार दिया है। इसकी पहली सेल इसी दिन दोपहर 12 बजे से करदी गई थी। INFINIX अपने ब्रांड को एक्सपैंड करने में लगा है और यूजर्स को कम बजट में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहा है।

Infinix Smart 8 5G का क्रेज भारतीय बाजारों में दिखने शुरू हो चुका है। इसमें बहुत से फंक्शन और इसकी डिजाइन आईफोन से इंस्पायर होकर की गई है। जो आपको कम बजट में आईफोन जैसी फीलिंग देने वाला है। इस बार कंपनी ने बहुत से नए फीचर्स को Infinix Smart Series के इस स्मार्टफोन में एड किया है। जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर और अच्छा हो जाए। इसे एक बजट किलर स्मार्टफोन के रूप में भी देखा जा सकता है। जो मात्र ₹7,000 से कम की रेंज में यह धांसू फीचर्स उपलब्ध करवा रहा है।

क्या खास फीचर है Infinix Smart 8 5G में

Infinix Smart 8 5G में 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में Unisoc T606 SoC दिया गया है। बात करे इसके प्रोसेसर की तो 2.2Ghz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर MediaTek helio G36 का चिपसेट इसमें आपको दिया गया है। जो थोड़ा आउटडेटेड जरूर हो चुका है, पर भी यह इस बजट में ठीक है। 5000mah की बैटरी लाइफ इसमें दी गई है, साथ ही मिलेगा 10W का चार्जर Type- C सपोर्ट के साथ।

इस स्मार्टफोन के अंदर एक और फीचर को ऐड किया गया है। जिसे magic ring नाम दिया गया है। नोटिफिकेशन बार को iphone जैसा डिजाइन किया गया है। Infinix Smart 8 5G को काफी हद तक iphone से inspire होकर बनाया गया है। 185 ग्राम Infinix Smart 8 5G का वजन है। चारो मोबाइल कॉर्नर्स को राउंड शेप में दिया गया है।

कैमरा

Infinix Smart 8 5G में आपको डुअल कैमरा मिलेगा। बैक मैन कैमरा दिया गया है 50MP का, दूसरा ai लेंस कैमरा दिया गया है फ्लैश के साथ। पीछे के कैमरा का मॉड्यूल हुबहू iphone जैसा आपको दिखने वाला है। बात करें फ्रंट रेयर कैमरा की तो, यह आपको मिलने वाला है 8MP का, ओवरल दोनो कैमरा क्वालिटी अच्छी हुए आपको मिलने वाले है।

लुक और डिज़ाइन

Infinix Smart 8 5G के लुक डिजाइन की बात करे तो, मोबाइल का बैक पैनल प्लास्टिक पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आएगा बिलकुल फ्लैट बैक पैनल। जहां आपको काफी कमाल का लाइट रिफ्लेक्शन भी देखने को मिल जाएगा। 4 कलर वेरिएंट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। Rainbow blue, Shiny gold, Timber Black, Galaxy white में आपको उपलब्ध होगा Infinix Smart 8 5G स्मार्टफोन।

Infinix Smart 8 की क्या है कीमत और डिस्काउंट

यह स्मार्टफोन आपको मिलने वाला है। 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ। जिसकी कीमत कंपनी ने ₹7990 रखी गई है। लेकिन डिस्काउंट ऑफर के साथ फोन को ₹5,669 रुपये में खरीद पाएंगे। इस प्राइस रेंज में जो फीचर इस कंपनी ने अपने यूजर्स को दिए हैं वह काफी कमाल के हैं। अगर आप भी कम बजट में अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन देख रहे है, तो यह विकल्प आपके लिए काफी शानदार रहने वाला है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.