80Watt के सुपर चार्जर से गदर मचाने आ रहा है OPPO Reno11 5G स्मार्टफ़ोन, कीमत बस इतनी

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO Reno11 5G सीरीज 12 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है और इसकी जानकारी खुद कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर दी है। इसके अलावा आपको बता दे की OPPO Reno11 5G इस स्मार्टफोन में सुपर चार्ज दिया गया है। जिससे कि, स्मार्टफोन जल्दी चार्ज हो सके।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की OPPO Reno11 5G और OPPO Reno11 5G Pro यह दोनों स्मार्टफोन भारत देश से पहले चीन में लॉन्च किया जा चुके हैं। इसके अलावा OPPO Reno11 5G में आपको काफी सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

कैमरे की बात करें तो, आपको इसमें ट्रिपल रियल कैमरे का सेटअप दिया गया है। अगर आपको OPPO Reno11 5G से जुड़ी हुई सभी जानकारी विस्तार से चाहिए, तो हमने इस न्यूज़ के माध्यम से सभी जानकारी नीचे बताई है। तो चलिए हम जानते हैं OPPO Reno11 5G से जुड़ी हुई कुछ गजब बातें और फीचर्स।

OPPO Reno11 5G Specification Details

FeatureSpecification
Display6.9-inch Super AMOLED display, 120Hz refresh rate
ProcessorMediaTek Dimensity 7050 SoC
RAM8GB
Internal Storage256GB
Connectivity5G, 4G LTE, Dual-band Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C
SensorsIn-display fingerprint sensor, Infrared sensor
Battery5000mAh
Fast Charging67W
ColorsWave Green, Rock Grey
Rear Cameras50MP primary camera, 8MP ultra-wide angle lens, 32MP telephoto camera
Front Camera32MP for selfies and video calling

क्या खास है OPPO Reno11 5G में

सबसे पहिले डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 6.9 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा आपको इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC प्रोसेसर दिया गया है। Reno11 5G में 8GB रैम और २५६ जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

इसके अलावा कनेक्टिविटी की भी बात करें तो इसमें 5G 4G एलटी, डुएल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दी गई है और इसी के साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक इंफ्रारेड सेंसर दिया गया है।

अब हम बात करते हैं, OPPO Reno11 में कितने पावर की बैटरी दी गई है। OPPO Reno11 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यह स्मार्टफोन वेव ग्रीन और रॉक ग्रे कलरों में उपलब्ध हैं।

बैटरी

कैमरे की बात करें तो OPPO Reno11 5G में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है और 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

क्या है कीमत

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की OPPO Reno11 5G की संभवता कीमत 28,000 हजार रुपए बताई जा रही है।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.