iPhone को आया बुखार, 17 जनवरी को कहर बनकर टूटेगा Samsung Galaxy S24 Series स्मार्टफ़ोन

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने न्यू फीचर स्मार्टफोन सीरीज Samsung galaxy S24 को 17, जनवरी 2024 के दिन लाइव करने जा रहा है, और कंपनी ने Samsung galaxy S24 series स्मार्टफोन की प्री बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है। 200MP कैमरे के साथ कंपनी एक बार फिर से भारतीय बाजारों में लंबा दाव खेलने जा रही है। जिसमें यूजर्स को और बेहतर फीचर्स का अनुभव करवाकर, बाकी कंपनी जैसे iphone, vivo आदि से ध्यान अपनी और केन्द्रित करवाना चाहती है।

iphone 15 सीरीज को टक्कर देने के लिए आ गया है। सैमसंग का बाहुबली स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra जिसमें मिलने वाले हैं, iphone 15 सीरीज के स्मार्टफोन से भी काफी ज्यादा फीचर्स। साथ ही में मिलेंगे बोहोत सारे Ai tools जैसे Text to image generator, words to speech, chat gpt, image editor आदि, जैसे एआई टूल्स आपको samsung galaxy S24 सीरीज स्मार्टफोन में दिखने वाले है।

अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेने का मूड बना रहा है। तो आपके लिए अभी बेहतरीन अवसर है, क्योंकि अभी अगर आप बुक करते है। तो कंपनी द्वारा आपको बहुत से डिस्काउंट ऑफर और अच्छी सर्विस दी जाएगी। बुकिंग केसे करे उसकी जानकारी हमने नीचे इस लेख में देने की कोशिश की है। उससे पहले जान लेते हैं, इस सीरीज स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स के बारे में;

क्या खास फीचर्स हैं Samsung galaxy S24 और S24 Ultra में

फीचर्स के मामले में 2024 वर्ष के यह सबसे बेहतरीन और पहले स्मार्टफोन है। Samsung galaxy S24 ultra में मिलने वाली है, गजब सुपर क्वालिटी फीचर कैमरा क्वालिटी 200MP बैक रेयर कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड स्नैपर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP पेरिस्कोप कैमरा। नाइटोग्राफी वीडियो, सुपर HDR, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग बहुत अच्छे से की जाने वाली है। Samsung Galaxy S23 Ultra के कैमरा की क्वालिटी को बढ़ाकर S24 Ultra में बेहतर तरीके से पेश की है।

Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच की QHD प्लस डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. मोबाइल फोन क्वालकॉम की लेटेस्ट चिपसेट पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। हमने इसके ज्यादा फीचर्स की जानकारी नीचे बनी टेबल के द्वारा देने की कोशिश की है।

CategorySpecification
ChipsetSnapdragon 8 Gen 3
RAM (GB)8, 12
Storage (GB)128, 256, 512, 1TB
Display6.8 inch, 1440 x 3088 pixels
Front Camera12MP
Primary Camera200MP + 12MP + 50MP + 10MP
Battery5000mAh
Operating SystemAndroid 14
Colour OptionsPhantom Black, Green, Cream; Red, Graphite, Lime, Sky Blue (Samsung Website Exclusive)
OS & UI SoftwareAndroid 14, OneUI 6.0
Screen TypeAMOLED
Battery Capacity (mAh)5000
Fast Chargingtrue
Charging Speed45W
Wireless Chargingtrue
Wireless Charging Speed15W
Reverse Chargingtrue

प्राइस और प्री बुकिंग Samsung S24 Series

Samsung S24 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। मात्र ₹1,999 रुपए से करे अपने Samsung S24 Ultra को बुक और आपको मिलेगा इस प्री बुकिंग पर ₹5,000 का डिसकाउंट और फ्री होम डिलीवरी जेसी बोहोत सारी सुविधाएं। आप इसकी प्री बुकिंग सैमसंग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। आइए जानते है इसकी कीमतों के बारे में;

ModelRAMStoragePrice (EUR)Price (Rs)
Galaxy S24 Ultra12GB256GB€1,449Rs 1,33,500
Galaxy S24 Ultra12GB512GB€1,569Rs 1,44,500
Galaxy S24 Ultra12GB1TB€1,809Rs 1,66,500
Galaxy S248GB128GB€899Rs 82,000
Galaxy S248GB256GB€959Rs 88,000

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.