5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ मात्र ₹5499 में आ रहा गरीबों के लिए Redmi का यह स्मार्टफ़ोन

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi अपने यूजर्स के लिए काफी अच्छे और बेहतरीन स्मार्टफोन कम दामों पर लॉन्च करता रहता है 19 मई 2023 को लॉन्च किया गया Redmi A2 कम बजट में स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हुआ है और भारतीय बाजार ऑन में लोगों का भरपुर प्यार इसको मिला। किसी स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में बाजार बाजार में उतारा गया और अभी भी आपको यह ऑफलाइन स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा black, light green और light blue. जिसमे अभी तक सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाला कलर इस स्मार्टफोन का ब्लैक है।

कम कीमत में काफी अच्छे है फीचर्स देने वाला यह स्मार्टफोन लोगों के दिलों में अभी भी छाया हुआ है अगर आप भी कम बजट में अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प है तो आईए जानते हैं क्या खास फीचर्स इस स्मार्टफोन में दिए जा रहे हैं इस कीमत पर ;

क्या है फीचर्स Redmi A2 के

यह एंड्रॉयड 13 आईओएस पर चलने वाला स्मार्टफोन है जिसमें आपको 5000mah की पावरफुल बैटरी लाइफ दी जा रही है साथ ही इसके आपको 10W का चार्जर भी दिया जाएगा जो इस स्मार्टफोन को लगभग 2 घंटे में पूर्ण रूप से चार्ज कर देगा। यह स्मार्टफोन 6.52-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल (HD+) है जो आपको इस कीमत में काफी अच्छा व्यू दे रहा है। बात करें इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी की तो कनेक्टिविटी के लिए Redmi A2 में वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और एफएम रेडियो है।

साथ ही इसके आपको मिलने वाला है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का बैक रेयर कैमरा जो काफी हद तक अच्छे फोटो आपको क्लिक करके देगा। जिसकी कीमत का यह स्मार्टफोन है उसकी कीमत में काफी खास और बेहतरीन फीचर यह अपने यूजर्स तक पहुंचा रहा है इसे बाजार में तीन वेरिएंट में उतारा गया है तो आईए जानते हैं इन तीन वेरिएंट की अलग-अलग कीमतों के बारे में ;

FeatureSpecification
BrandXiaomi
ModelRedmi A2
Price in India₹5,499
Release date19th May 2023
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)164.90 x 76.75 x 9.09
Weight (g)192.00
Battery capacity (mAh)5,000
Wireless chargingNo
ColorsBlack, Light Green, and Light Blue

क्या है कीमत Redmi A2 की

जैसा कि हम आपको ऊपर इस लेख में बता चुके है की इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया गया है तो आइए जानते है ;

VariantRAMStoragePrice (INR)
Redmi A2 (2GB, 32GB)2GB32GB₹5,499
Redmi A2 (2GB, 64GB)2GB64GB₹5,999
Redmi A2 (4GB, 64GB)4GB64GB₹6,459
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.