भारतीय ग्राहकों की सबसे पसंदीदा मॉडल महिंद्र स्कॉर्पियो ने एक बार फिर से अपने धाकड़ लुक को बाजार में उतार रखा है। अगर आप महिंद्रा स्कार्पियो 4×4 SUV लेने का सोच रहे हैं तो, आपके लिए Mahindra Scorpio-N4 सबसे बेहतर विकल्प रहने वाला है। इसकी ब्लैक फिनिशिंग लुक और डिजाइन आपको दीवाना बना देगी, साथ ही इसके कमाल के फीचर्स जो आपको बाकी स्कॉर्पियो मॉडल से कुछ अलग मिलने वाले हैं उनके बारे में आज इस लेख में हम जानेंगे।
भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारतीय यूजर्स को काफी कमाल की गाड़ियां दी है। जैसे महिंद्रा थार, महिंद्र स्कॉर्पियो जिसे पूरे भारत भर के यूजर्स का प्यार मिला है। लोगों ने महिंद्रा थार को खूब पसंद करके महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बना दिया है। वही Mahindra Scorpio की भी भारत भर मैं काफी डिमांड देखने को मिलती है। इस मॉडल को जब बाजार में उतारा गया था तब, बुकिंग के शुरुआती 30 मिनट में इसकी एक लाख यूनिट्स बुक हो गई थी। जिसको देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस मॉडल की लोकप्रियता भारतीय बाजारों में किस प्रकार की है।
तो आईए जानते हैं Mahindra Scorpio Z N4 मॉडल के बारे में, क्या खास फीचर्स यह गाड़ी अपने यूजर्स को दे रही है।
क्या है खास Mahindra Scorpio Z N4
Mahindra Scorpio Z N4 में आपको मिलता है। 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के बीच चयन कर सकते हैं। दोनों इंजन काफी शक्तिशाली इसमें दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट अधिकतम 203 हॉर्सपावर की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 175 बीएचपी और 370 एनएम का टॉर्क जेनरेटर करके देता है। इसमें आपको मिलते हैं 6 स्पीड गियर जो इस मॉडल को और ज्यादा शक्तिशाली बनाते हैं। Mahindra Scorpio Z N4 में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कार प्ले दोनो के ऑप्शन मिल जाते है।
Mahindra Scorpio Z N4 में 4.2 इंच का रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है वही 8.2 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम आपको इसमें मिल जाएगा। स्कॉर्पियो के n4 मॉडल में मैनुअल एयर कंडीशनिंग, रियर एसी वेंट और एक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील प्रदान करता है। ऑडियो, ब्लूटूथ और क्रूज़ नियंत्रण स्विच देखने को मिल जाएंगे। इस मॉडल में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें आपको ट्विन हेयर बैक दिए जाते हैं। EBD के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हैं। जो आपकी ड्राइविंग को और ज्यादा सेफ बनाता है।
फीचर्स के मामले में Mahindra Scorpio Z N4 काफी बेहतर है अपने बाकी स्कॉर्पियो मॉडल से, तो अगर आप महिंद्रा स्कार्पियो 4×4 लेने का सोच रहे हैं तो, यह विकल्प आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। जो आपको लुक डिजाइन फीचर्स और कीमत इन सब में सेटिस्फाई करेगा। तो आईए जानते हैं, स्कॉर्पियो के इस मॉडल को किस प्रकार से डिजाइन किया गया है।
लुक और डिजाइन
Mahindra Scorpio Z N4 के लुक डिजाइन की अगर बात करे तो, इसका ब्लैक फिनिश कलर लुक आपको अपना दीवाना बनाने वाला है। अगर इसे थोड़ा मॉडिफाई करवा दिया जाए तो यह लोक डिजाइन के मामले में सबसे बेस्ट गाड़ी बन सकती है। बड़े-बड़े Led लैंप्स के साथ इसका फ्रंट इंटीरियर काफी कमाल का है, अगर आप एलॉय व्हील डलवा देते है तो। इसमें आपको फोग लैंप नहीं मिलने वाले हैं। बात करें इसकी हाइट और लेंथ की तो, हाइट इसकी फॉर्च्यूनर से भी हल्की ज्यादा मिलती है, और लेंथ के मामले में यह लगभग फॉर्च्यूनर के बराबर है।
तो जब आप Mahindra Scorpio Z N4 की सवारी करेंगे तो आपको फॉर्च्यूनर जैसा कंफर्ट और फील इसमें मिल जाएगा, जो इस कीमत में आपको बेहतर एक्सपीरियंस के साथ कमल के फीचर्स दे रहा है। तो आइए बात करते है इसकी कीमत के बारे में;
Mahindra Scorpio Z N4 कीमत
Mahindra Scorpio Z N4 पेट्रोल एमटी 7 सीटर, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन लाइनअप में डीजल वेरीएंट है और इसकी क़ीमत ₹15.90 लाख एक्स शोरूम प्राइस है जो की ऑन रोड आपको 17 लाख 90000 तक पढ़ सकती है। साथ ही इसके अलग-अलग राज्य में कीमतों में थोड़ा फेरबदल देखने को भी मिल सकता है।