सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुती सुजुकी की इस कार को अपना बना लो, मिल रहा ₹37,000 डिस्काउंट

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस नए वर्ष 2024 में ऑटोओबाइल कंपनीज ग्राहकों का ध्यान अपनी और केंद्रित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना ने में लग गई है। इसमें सबसे पहले Maruti Suzuki का नाम सामने आ रहा है। भारत की सबसे ज्यादा कार विक्रेता कंपनी Maruti Suzuki अपने यूजर्स को इस नए वर्ष पर ₹49000 तक की छुट दे रही है, और कुछ नए एक्सचेंज ऑफर्स को भी कंपनी ने यूजर्स के सामने रखा है।

इसके साथ ही कंपनी का 2024 प्लेन भी तैयार है नई जनरेशन अपडेट फीचर्स के साथ कार्स को लॉन्च करने के लिए। 2023-2024 FY खत्म होने को है और इस वर्ष का स्टॉक खत्म करने के लिए भी कंपनी का यह निर्णय हो सकता है। तो भारत में बिकने वाली मारुति की किस कार पर दिया जा रहा है, डिस्काउंट जिसे आप इस नए वर्ष में अपना बनाने वाले हो आइए जानते उस कार के बारे में;

Maruti Suzuki Swift पर मिलेगी इतनी छुट

Maruti Suzuki की सबसे पसंदीदा कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भारतीय यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं। जनवरी 2024 में खरीदने पर 37,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल सकता है। इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये तक का नकद छूट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलने वाला है। अगर आप इसके सीएनजी वेरिएंट को चुनते हैं, तो इसपर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ ही Maruti Suzuki कंपनी ने और भी कार्स पर डिसकाउंट ऑफर एड किया है। मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली जिन कारों पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, उसमें ऑल्टो K10, वैगन आर, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडल शामिल हैं। जो की अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने और यूजर्स का ध्यान अपनी और केंद्रित करने के लिए किया गया है।

Maruti Suzuki के फीचर्स

कंपनी इसका नया वेरिएंट 2024 में लॉन्च करने वाली है। इसीलिए कंपनी अपने पुराने वेरिएंट के स्टॉक को जल्द से जल्द खत्म कर देना चाहती है तो आईए जानते हैं मारुति सुजुकी मौजूदा स्विफ्ट के फीचर्स के बारे में ;

FeatureSpecification
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Mileage22.56 Kmpl
Engine Displacement1197 cc
TransmissionAutomatic
Fuel TypePetrol
Power WindowsFront and Rear
AirbagsDriver and Passenger
ABSYes
Engine TypeADVANCED K-SERIES DUALJET, DUAL VVT
Max Power88.50bhp@6000rpm
Max Torque113Nm@4400rpm
No Of Cylinders4
TransmissionManual
Gear Box5-Speed
Valves Per Cylinder4
Drive Type2WD
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.