OPPO का यह मुड़ने वाला 5G स्मार्टफ़ोन मचा रहा तहलका, 50MP कैमरा ऐसा की DSLR ही है फ़ैल

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oppo Find N3 Flip यह स्मार्टफोन आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फोन से लेकर काफी खबरें सामने आ रही थी लेकिन अब सभी खबरों पर इन बातों को लेकर विराम लग चुका है।

इसके अलावा Oppo Find N3 Flip में आपको काफी जबरदस्त और शानदार फीचर्स दिए हैं और इसी के साथ आपको ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप भी दिया गया है। Oppo Find N3 Flip को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के बाद इस फोन की कीमत ₹100000 लाख रूपये से कम रखी गई है।

अगर आपको भी Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन से जुड़ी हुई जानकारी चाहिए, तो हमने आपको इस न्यूज़ के माध्यम से सभी जानकारी विस्तार से बताई है। Find N3 Flip फोन की कीमत क्या है. इसके अलावा फीचर्स का है यह सभी जानकारी आपको बताई गई है ‌।

Oppo Find N3 Flip Specifications

FeatureSpecification
Screen Size3.26 inches vertical screen supporting 40+ third-party apps
Weight198 grams
Display Size6.8 inches
Display TypeFull HD Plus LTPO AMOLED panel with 120Hz refresh rate
Camera – Primary50 MP
Camera – Ultra Wide Angle48 MP
Camera – Telephoto32 MP with 2X optical zoom
Front Camera32 MP for selfies and video calls
ProcessorMediaTek Dimensity 9200
Battery4300mAh with 44W SuperVooc fast charging support
Charging TimeCharges from 0% to 50% in 23 minutes
RAM12 GB
Storage256 GB

क्या है खास Oppo Find N3 Flip में

सबसे पहले आपको इसमें 3.26 इंच का वर्टिकल कर स्क्रीन दिया गया है, जो 40 से अधिक थर्ड पार्टी एप्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन का कुल वजन 198 ग्राम है। इसमें आपको 6.8 इंच का में डिस्प्ले दिया गया है और यह फुल एचडी प्लस एलटीपीओ अमोलेड पैनल है, जो 120 हर्ट्स तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी ने दावा करते हुए यह कहा है कि, Oppo Find N3 Flip यह स्मार्टफोन 6 लाख बार फोल्ड और अनफोल्ड किया तब भी इस फोन पर कुछ भी असर नहीं पड़ेगा।

कैमरा

आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वही 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर और बैटरी

आपको Oppo Find N3 Flip फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 4300mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो 44W SuperVooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, यह फोन 23 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो सकता है।

ओप्पो फाइंड n3 फ्लिप की ऑफर डिटेल

कंपनी ने Oppo Find N3 Flip इस स्मार्टफोन को 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल ब्रायन को लांच किया है और इसकी कीमत 94,999 हजार रुपए है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप ₹12000 तक की छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता है।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट फोन पर 47,150 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। मतलब कि अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना है और एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर का लाभ लेने में अगर आप कामयाब होते ,हैं तो फोन की कीमत 35,849 हजार रुपए हो जाएगी।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बनी रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.