मोटरोला एक बार फिर से अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक धमाकेदार धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है 9 जनवरी को किया जाएगा Moto G34 5G Smartphone को लॉन्च।
लड़कियों को दीवाना बनाने के लिए एक बार फिर से मोटरोला जोरदार, धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। कम कीमत में बहुत अच्छे फीचर्स के साथ Moto G34 5G Smartphone से कंपनी अपने इस नए वर्ष की शुरवात करने जा रही है.
मोटो कंपनी का 2024 का यह पहला स्मार्टफोन है जिसे यह 9 जनवरी 2024 को बाजार में उतारेगी। तो किन खास फीचर्स के साथ इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है मोटो कंपनी आइए जानते है।
क्या है खास फीचर्स Moto G34 5G Smartphone के
अपने फीचर्स को नए बेहतर तरीके से अपडेट करके कंपनी इसे बाजार में उतारने वाली है I हाई बिल्ड प्रोसेसर को कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डाला है Moto G34 5G Smartphone Android 13 पर चलेगा।
50MP ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ इसकी पिक्सल क्वालिटी भी काफी कमाल की है साथ ही इसके आपको मिलने वाला है 13MP का फ्रंट रेयर कैमरा जो आपकी करने वाला है क्लिक सुंदर सेल्फी। इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी ने अभी से लड़कियों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है इसके साथ ही इसमें मिलने वाली है आपको 6.5 इंच का HD display जो आपके एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा।
5000mah की पावरफुल बैटरी लाइफ इसमें दी गई है साथ में मिलेगा आपको 18W का फास्ट चार्जर, जो इस बैटरी लाइफ को रिचार्ज करेगा मात्र 1 घंटे में, हेना कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स इस समार्टफोन के, इसके अलावा इस स्मार्टफोन के और अन्य फीचर्स की जानकारी नीचे बनी टेबल में गई है।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.5-inch IPS LCD, HD+ resolution, 120Hz refresh rate |
Peak Brightness | 500 nits |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 |
Virtual RAM Support | Yes (Up to 8GB) |
Battery | 5000mAh, 18W Fast Charging |
Operating System | Android 14 |
Camera | Dual Rear Camera Setup – 50MP + [Not Specified] |
Front Camera | 16MP |
Water Resistance Rating | IP52 |
Headphone Jack | 3.5mm |
फीचर्स के मुकाबले क्या है कीमत
कम कीमत में बहुत ही शानदार फीचर देने वाला यह 2024 का पहला स्मार्टफोन है जो 9 जनवरी को लांच किया जाएगा। इसकी कीमत की अगर बात करे तो Moto G34 5G Smartphone 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल आपको ₹10,999 में उपलब्ध होगा। वही कंपनी का एक और वेरिएंट 8GB RAM वाले की कीमत का खुलासा अभी हाल फिलहाल नहीं हुआ है पर इस वेरिएंट की कीमत हल्की फुल्की पिछले वाले से ज्यादा ही बताई जा रही है पर कीमत के मुकाबले जो फीचर्स यह स्मार्टफोन दे रहा है वह काफी गजब के हैं।