लो भाई आ गया लिक्विड कुलिंग वाला Oneplus का यह Gaming Smartphone, गेम खेलने पर नहीं होगा अब गर्म

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oneplus11 series स्मार्टफोन को वर्ल्ड कांसेप्ट 2023 में पेश किया गया था। इसके अलावा आपको बता दे की, वनप्लस का यह कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन छोटे एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा इस कंपनी ने Oneplus11 कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन के रेयर पैनल में फिट किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, Oneplus11 concept फोन लिक्विड कूलिंग मेकैनिज्म के साथ आता है और कंपनी ने यह दावा किया है कि यह स्मार्टफोन के तापमान को 2.1 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकता है। इसके अलावा आपको बता दे की कंपनी ने कूलिंग सिस्टम दिया है। जिससे कि अगर आप लगातार गेम खेलते हैं, तो भी यह फोन गर्म नहीं होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन की सबसे अच्छी बात यह है कि, इसमें यूजर्स को एक्टिव Cryoflux कूलिंग सिस्टम मिलने वाला है। क्योंकि यूजर्स इस स्मार्टफोन को बिना गर्म हुए आसानी से इस्तेमाल कर सके। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की यह खासियत है कि, अगर आप यह फोन लगातार इस्तेमाल करते हैं तब भी यह हिट नहीं होगा।

क्या है खास Oneplus11 concept में

जानकारी के अनुसार, मोबाइल में मिलने वाले कूलिंग सिस्टम की वजह से मोबाइल का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा रह सकता है। इसके अलावा अब हम इस फोन में क्या खास फीचर्स दिए गए हैं इसके बारे में जानकारी जानते हैं। फीचर्स के बारे में बताने से पहले आपको बताना चाहते हैं कि, Oneplus11 concept फोन को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

सबसे पहले Oneplus11 concept इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में बैक साइड पर एलईडी लाइट भी होगी। ‌‌ आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसी ही एलइडी लाइट आपको नथिंग फोन वन में भी दिखाई देगी।

बैटरी और कैमरा

इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में में कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

FeatureSpecification
Display6.7-inch Quad HD Plus AMOLED
Screen Resolution1440×3216 pixels
Refresh Rate120Hz
Glass ProtectionCorning Gorilla Glass
ProcessorOcta-core Snapdragon 8 Gen 2
Rear Camera SetupTriple Camera Setup
Main Camera50MP
Ultra Wide Camera48MP
Telephoto Lens32MP (RGBW support)
Front Camera16MP
Operating SystemAndroid 13-based OxygenOS 13
Update Support4 years for OS, 5 years for security updates
In-Display FingerprintSupported
Battery Capacity5000mAh
Charging Adapter100W Fast Adapter

क्या है कीमत

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की, अगर आप 16GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज concept स्मार्टफोन लेते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको 64,999 हजार चुकाने होंगे।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.