Samsung S24 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा मोबाइल से जुड़ी हुई कुछ लीक हुई जानकारी सामने आई है। जल्दी ही Samsung Galaxy s24 की सीरीज लॉन्च होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार बता दे की सैमसंग की स्मार्टफोन की सीरीज Samsung Galaxy s24 को अगले महीने महिने किया जाने वाला है।
इसके अलावा Samsung Galaxy s24 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया एक्स पर Wigttagaming नाम के एक यूजर ने गैलेक्सी s24 लाइनअप के मुख्य स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को साझा किया है और इसे ही पता चलता है कि Samsung Galaxy s24 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन और 3 प्रोसेसर लगाया गया है। लेकिन आपको बता दे की इन बातों पर अभी तक भी सैमसंग की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।
Samsung S24 Ultra Display
एक लीक रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे की, Samsung Galaxy s24 सीरीज में AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस पैनल भी होगा। जबकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.7 इंच और इसी के साथ 6.8 इंच का QHD+ पॅनल दिया जायेगा.
Samsung S24 Ultra Specification
जानकारी की मुताबिक, Samsung Galaxy s24 और गैलेक्सी s24+ इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम दी गई है। जबकि गैलेक्सी s24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 12GB रैम दी जाने वाली है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ओएस पर चलने वाले हैं और इसी के साथ One UI 6.1 क्लियर भी होगी।
इसके अलावा लिक रिपोर्ट के अनुसार इन स्मार्टफोन में कुछ कलर्स भी उपलब्ध किए गए हैं। जिनमें सबसे पहले ऑरेंज, पर्पल और वाइट कलर्स में उपलब्ध किए गए हैं।
Samsung S24 Ultra Features
- Samsung Galaxy s24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि s24+ स्मार्टफोन में 4900mAh की बैटरी दी गई है।
- इसके अलावा बात करें डिस्प्ले फीचर्स की तो Samsung Galaxy s24 अल्ट्रा के डिस्प्ले में 2600nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है।
- इसके अलावा इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी मिल सकता है। जोकि 8k वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा आपको देता है। इसके अलावा Samsung Galaxy s23 अल्ट्रा में 10MP टेलीफोटो फोटो कैमरा आता है।
Samsung S24 Ultra Price
- लीक रिपोर्ट के अनुसार बता दे की galaxy s24 series की जो कीमत होगी वह Samsung Galaxy s23 सीरीज के जैसी ही होगी, मतलब की समान होगी।
- आपको बता दें कि, इस बेस मॉडल की कीमत 66,571 हजार रुपए हो सकती है और वहीं Samsung Galaxy s24+ की कीमत 83,235 हजार रुपए हो सकती हैं।
- इसके अलावा Samsung Galaxy s24 अल्ट्रा की कीमत 99,897 हजार रुपए हो सकती हैं।
Samsung S24 Ultra Launch Date
हालांकि, Samsung Galaxy s24 मोबाइल की लॉन्चिंग डेट कंपनी ने जारी नहीं की है। एक रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy s24 अल्ट्रा का स्मार्टफोन को 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करने के लिए लोक संकल्प पर न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।