नए वर्ष की शुरवात tata के यूजर्स के लिए बेहद ही फायदेमंद रह सकती है क्युकी इस बार टाटा लेकर आया है आपके लिए धमाकेदार धांसू कार जो एक बार चार्ज होने पर चलेगी 400 किलोमीटर। भारत की दिग्गज वाहन कंपनी टाटा बड़ी ही तेज रफ्तार से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबुती दर्ज करवा रही है अब तक इलेक्ट्रिक वाहनों की सूची में टाटा ने काफी अच्छी दावेदारी भारतीय मार्केट में पेश की है और एक बार फिर से टाटा अपनी electric Punch को भारत में पेश करने के लिए तैयार है 2024 के शुरवात में ही लॉन्च हो सकती है tata की ev punch पर कम्पनी की ओर से अधिकारिक तौर पर इसकी लांचिंग डेट अभी फिक्स नहीं की गई है पर इसे नए वर्ष के शुरवात में लॉन्च करने की बात लगातार चल रही है।
काफी लंबे समय से लोगों को टाटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट का इंतजार था ऐसे में tata ev punch लाकर ग्राहकों को खुश करना चाहता है। अब यह इलेक्ट्रिक एसयूवी बड़ी स्क्रीन और लेटेस्ट फीचर्स, अच्छी बैटरी रेंज के साथ बाजार में पेश करने जा रही है। तो आइए जानते है इसके कुछ फीचर्स के बारे में
लुक और डिजाइन
कोई भी गाड़ी ग्राहकों को कुत्ता पसंद आती है जब उसका लुक और डिजाइन अच्छा हो उसके फीचर्स के साथ में अगर डिजाइन अच्छा नहीं होता है तो यह सीधे तौर पर कंपनी की सीलिंग पर इफेक्ट करता है Tata punch ev electric के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लू एक्सेंट के साथ ही ईवी की बैजिंग, नए अलॉय व्हील और जोरदार शानदार लुक इस व्हीकल को दिया गया है।
Tata ev punch के क्या है खास फीचर्स
इसको बहुत ही अच्छे और अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में उतारा जा रहा इसके फीचर्स में आपको काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। टाटा पंच ईवी को कंपनी की जिपट्रॉन टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जाएगा और इसमें लगे बैटरी पैक की रेंज 350 से 400 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की हो सकती है। माना जा रहा है कि टाटा पंच ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता।
Exterior Features | Interior Features |
---|---|
Standard Spoke Alloy Wheels | New Two-Spoke Steering Wheel |
Improved Air Channeling | Capacitive Touch Surfaces and Toggles |
Projector Headlamps | Rotary Dial (Possibility of Electronic Parking Brake) |
Sleek LED DRLs | Push Button Start/Stop |
Signature Humanity Line | Automatic Climate Control |
Squarish Wheel Arches | Leather-Wrapped Steering Wheel and Gear Knob |
Thick Body Cladding | Auto Fold ORVMS |
90° Opening Doors | Cooled Glove Box |
Roof Rails | 7-Inch Touchscreen Infotainment System |
Edgy Tail Lamps | 7-Inch TFT Instrument Cluster |
Disc Brakes for All Four Wheels | Voice Commands |
IRA Connectivity Tech | |
Touch AC Controls | |
Rear Disc Brake | |
360-Degree Camera System |
किस प्राइस पर हो रही है लॉन्च
लंबे समय के बाद धमाकेदार धांसू फीचर्स के साथ टाटा पंच को बाजार में किस प्राइस पर उतारा जा रहा है यह सवाल आपके मन में भी होगा तो आपको बता दे कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख के आसपास हो सकती है जो बाकी इसके फीचर्स मॉडल पर निर्भर करने वाली है संभावना है कि पंच ईवी में 10.25 इंच की स्क्रीन देखने को मिले।