Tecno Rollable Phone: अगर आपको फोल्ड वाला स्मार्टफोन लेना है और आपका बजट कम है तो आज हम आपको इस न्यूज़ के माध्यम से एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो कम कीमत में आता है और इसके साथ पापड़ की तरह रोल हो जाता है।
जी हम बात कर रहे हैं टेक्नोलॉजी बाल फोन स्मार्टफोन के बारे में यह स्मार्टफोन सैमसंग स्मार्टफोन की तरह फोल्ड होता है। इसके अलावा आपको इसमें काफी जबरदस्त डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले के लिए कंपनी द्वारा गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
Tecno कंपनी ने ऐसे स्मार्टफोन का निर्माण किया है, जो बटन दबाते ही 1.3 सेकंड में रोल होकर टैबलेट जितना चौड़ा हो जाता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Tecno Phantom Ultimate नाम दिया है। अगर आपको भी Tecno Phantom Ultimate स्मार्टफोन से जुड़ी हुई हर एक बात जाननी है, तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से बताई गई है।
Tecno Phantom Ultimate के बारे में जानकारी
Feature | Details |
---|---|
Display Size | 6.55 inches (default), 7.11 inches (expandable) with a simple button press |
Display Resolution | 2296 x 1596 pixels |
Design | Ultra-thin design with dimensions of only 9.93 mm |
Motor System | Single drive motor system |
Screen Roll Level Change | Enabled by a button on the right side of the phone |
RAM | 12 GB |
Internal Storage | Up to 256 GB |
Camera Quality | Outstanding |
Expected Launch Date | Soon |
Expected Price Range | Up to ₹99,990 |
क्या है खास Tecno Phantom Ultimate स्मार्टफोन में
सबसे पहले Tecno Phantom Ultimate स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.55 इंच का डिफॉल्ट डिस्प्ले दिया गया। लेकिन इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि, अगर आप एक सिंपल बटन प्रेस करते हैं तो उस बटन प्रेस के माध्यम से इसकी स्क्रीन एक ही सेकंड में 7.11 इंच की बड़ी हो जाती है। इसके अलावा आपको Tecno Phantom Ultimate में सिंगल ड्राइव मोटर सिस्टम भी दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, Tecno Phantom Ultimate स्मार्टफोन से जुड़ी हुई जानकारी अभी तक आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं की गई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको इससे जुड़ी हुई जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, राइट साइड पर लगे एक बटन से फोन की स्क्रीन रोल लेवल चेंज भी होती है।
Tecno Phantom Ultimate स्मार्टफोन के डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 2296 * 1596 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन काफी पतली डिजाइन वाला होने वाला है, जिसकी डाइमेंशन केवल 9.93 मिमी हैं। इन फीचर्स के अलावा हमें अभी तक अन्य डिटेल्स नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी शानदार दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 12gb रैम और 256 जीबी तक का तगड़ा इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है।
कितनी है कीमत
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की, Tecno Phantom Ultimate स्मार्टफोन जल्दी ही कंपनी द्वारा लांच किया जाएगा और इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 99,990 हजार रुपए तक हो सकती है।
टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।