Samsung Galaxy S24 Ultra कुछ भी नहीं, हर एक फ़ोन इसके सामने भरेगा पानीं, नाम है Nubia Z60 Ultra

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nubia Z60 Ultra Smartphone: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बहुत सी कंपनियां मौजुद है, जो बाजार में मौजूद चर्चित कंपनियों के स्मार्टफोन की तुलना में उसी कीमत पर आपको उससे भी अच्छे फीचर्स क्वालिटी वाले स्मार्टफोन उपलब्ध करवा रही है। ऐसी ही एक कंपनी है नूबिया, जिसने हाल ही में एक और तगड़ा स्मार्टफोन अपने भारतीय यूजर्स के लिए बाजार में पेश किया है। Nubia Z60 Ultra कमाल धमाल फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

Nubia एक से एक स्मार्टफोन को लांच कर रहा है नुबिया z60 अल्ट्रा गेमिंग स्माटफोन के रूप में ज्यादा फेमस हो रहा है। Nubia Z60 Ultra में 6.8 इंच OLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। तो आईए जानते हैं, इस स्मार्टफोन के फीचर्स कीमत और लुक डिजाइन के बारे में कैसा है Nubia Z60 Ultra

Nubia Z60 Ultra फीचर्स

Nubia Z60 Ultra अपने यूजर्स को काफी कमल के फीचर्स दे रहा है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 बेस्ड MyOS14 के साथ आता है। इसमें आपको मिलती है 6.8 इंच की AMOLED डिसप्ले फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ, जो 120HZ रिफ्रेश रेट पर चलती है। प्रॉसेसर की बात करे तो, Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जो काफी कमल का है और इसीलिए भी इसे गेमिंग स्माटफोन के रूप में देखा जा रहा है।

Nubia Z60 Ultra के कनेक्टिविटी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें, 4G LTE, वाई-फाई 802.11B, ब्लूटूथ 5.4, डुअल GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट ऑप्शन भी दिया गया है। DTS HD साउंड क्वालिटी, रिमोट कंट्रोल आदि फीचर्स भी इस स्मार्टफोन में कंपनी ने उपलब्ध करवाए है।

Nubia Z60 Ultra में मिलती है 6000mah की पावरफुल बैटरी लाइफ टाइप-सी 80W चार्जर के साथ जो मात्र 20 मिनट में इस बैटरी को पूर्ण रूप से चार्ज कर देता है। Nubia Z60 Ultra पूर्ण चार्ज होने पर 13 से 14 घंटे आराम से चल जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 8GB व 12GB और 256GB व 512GB के ऑप्शन इसमें दिए गए हैं यह स्मार्टफोन चीन में कब का लॉन्च कर दिया गया है और इसे भारत में उतरने की पूरी तैयारिया हो चुकी।

Nubia Z60 Ultra कैमरा

यह स्मार्टफोन अपने कैमरा क्वालिटी से samsung s24 ultra को टक्कर देने जा रहा है। Nubia Z60 Ultra में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमे 50MP 35mm Sony IMX800 सेंसर के साथ मौजूद है उसके साथ ही 50MP वाइड एंगल कैमरा और 64MP टेलीफोटो कैमरा दिया है। वही फ्रंट सेल्फी कैमरा की अगर बात करें तो यह आपको मिलता है 12MP का, कैमरा क्वालिटी के मामले में यह स्मार्टफोन इसकी कीमत में आने वाले स्मार्टफोन से काफी ज्यादा आगे है।

कीमत

Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन की कीमतों पर नजर दौड़ाई जाए तो, 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आपको मिलेगा यह वेरिएंट करीब ₹49,000 में, 12GB+256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत लगभग 54,000 होगी वही 12GB+512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 65,000 के आस पास होगी।

लुक और डिजाइन

Nubia Z60 Ultra को काफी हटके लुक और डिजाइन किया गया है जो दिखने में बाकी स्मार्टफोन से थोड़ा अलग और अट्रैक्टिंग लगता है। जिस प्रकार ने कंपनी ने Nubia Z50 Ultra को डिजाइन किया था। कुछ इसी प्रकार से इसको भी लुक वैसा ही दिया है। बैक रेयर में दो अपसाइड डाउन कैमरा दिए गए है फ्लैशलाइट के साथ। कैमरा का कवरिंग एरिया कंपनी के स्क्वायर शेप में रखा है। ओवरऑल स्मार्टफोन को काफी अच्छा लुक और डिजाइन किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.