धाकड़ गोल कैमरे के साथ आ गया है OnePlus Ace 3 5G स्मार्टफोन, भारत में इस नाम से हो गया है लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus 12 अपने एक और धमाकेदार दासी स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में उतरने जा रहा है। जो 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज उपलब्ध कराएगा।

OnePlus Ace 3 5G स्मार्टफोन को चीन में आधिकारिक रूप से लांच कर दिया गया है जिससे इसके सारे फीचर्स सामने आ चुके है। यह धमाकेदार स्मार्टफोन अपने फीचर्स की बदौलत भारतीय बाजारों में अपना दबदबा बना सकता है। OnePlus Ace 3 को फ्लैगशिप OnePlus 12 की तुलना में ज्यादा किफायती दाम पर उपलब्ध कराया गया है।

Oneplus 2024 जनवरी माह में दो धमाकेदार स्मार्टफोंस सीरीज को भारतीय बाजार में उतार रहा है इस वर्ष के यह दो OnePlus स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में तहलका मचा सकते है Oneplus ace 3 को भारतीय बाजारों में उतारने की सारी तैयारी हो चुकी है। खबरों की माने तो OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन को OnePlus 12R ब्रैंडिंग के साथ ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या खास फीचर्स है oneplus ace 3 में

OnePlus Ace 3 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसी प्रोसेसर को कंपनी ने वनप्लस 11 में भी लगाया था। जिसका रिजल्ट काफी शानदार रहा उसके बाद कंपनी ने फिर इस प्रोसेसर का इस समर्थन में भी उसे किया है। OnePlus Ace 3 में 5,500mAh की बैटरी दी गई है और 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट इसमें है। जो की इस स्मार्टफोन को यह मात्र 20 मिनट में पूरा चार्ज कर देगा। किसी स्मार्टफोन में सबसे खास यह है कि इसमें Sony IMX890 का 50MP प्राइमरी कैमरा दिया है। जो की बहुत ही शानदार क्वालिटी की इमेज आपको क्लिक करके देने वाला है।

oneplus ace 3 में लेटेस्ट एंड्राइड ओएस 14 डाला गया है। यह 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस साथ ही इसके अलर्ट स्लाइडर भी इसमें दिया गया है।

अब बात करें अगर इसकी डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.7 इंच का AMOLED ProXDR डिस्‍प्‍ले दिया गया है जो की 1.5k HD रेजोल्यूशन पर रन करता है इसकी डिसप्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है जो आपको बेहतर क्वालिटी फास्ट फंक्शनिंग प्रोवाइड कर रहा है इस स्मार्टफोन का वजन 205 ग्राम बताया गया है जो की काफी हद तक लाइट वेट ही माना जा रहा है।

FeatureSpecification
Display6.78-inch Full HD+ Flexible AMOLED Screen
Refresh Rate165Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC
Camera SetupTriple Camera Setup – 50MP + 13MP + 32MP
Front Camera32MP
RAMUp to 24GB
StorageUp to 1TB
Battery5500mAh
Charging65W Fast Charging

कीमत और वेरिएंट

oneplus ace 3 5G को चीन में 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और भारत में भी यह तीनों वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे तो आईए जानते हैं इन तीनों वेरिएंट और इनकी कीमतों के बारे में ;

VariantRAMStoragePrice (CNY)Approximate Price (INR)
12GB + 256GB12GB256GB2,599~30,471
16GB + 512GB16GB512GB2,999~35,161
16GB + 1TB16GB1TB3,499~41,023

डिजाइन और लुक

इसकी डिजाइन और लुक हुबहू oneplus 12R जो भारतीय बाजारों में २३ जनवरी को लांच किया जाएगा, उसके जैसी ही है दिखने में काफी शानदार डैशिंग लुक वाले इस स्मार्टफोन को 3 कलर वेरिएंट में उतारा गया Blue, Black, Golden.

कौन देगा टक्कर

OnePlus Ace 3 को टक्कर अगर कोई से सकता है तो वह है Redmi Note 13 Series स्मार्टफोन जो की दे भी रहा है। चीन में इन दोनों स्मार्टफोंस को लांच कर दिया गया है और इन दोनों के बीच काफी जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है redmi note 13 series स्मार्टफोन कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने का दावा कर रही है तो वही oneplus भी इसको बराबर की टक्कर देता हुआ देखने को मिल रहा है।

मुख्य खबरे oneplus ace 3 से जुड़ी

खास यह है कि OnePlus Ace 3 को चीनी मार्केट के अलावा और कहीं नहीं बेचा जाएगा। यह बड़ी खबर सामने निकल कर जरूर आरही है हालाकि लोकसंकल्प न्यूज इसकी पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं करता है।

लीक्स खबर के अनुसार आपको जानकारी दी जा रही है और इसके संदर्भ में यह भी कहा गया है कि इसके विपरीत oneplus 12 series को बाजार में इसकी जगह उतारा जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वनप्लस इस स्मार्टफोन को भारत में लांच करता है या नहीं।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.